Mahila Bal Vikas Vacancy 2025, Mahila Bal Vikas Bharti 2025, Mahila Bal Vikas Recruitment 2025, Mahila Bal Vikas Job 2025
भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना “मिशन शक्ति” की शुरूआत की है। मिशन शक्ति के अंतर्गत राज्य में राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र हब (SHEW) एवं प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र, हब (DHEW) स्थापित किया गया है। मिशन शक्ति के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य स्तरीय हब हेतु जिले मे संविदा पदों की पूर्ति हेतु स्वीकृति प्राप्त है। प्राप्त स्वीकृति उपरांत जिले में रिक्त 02 संविदा पदों हेतु आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 28/01/2025 है, विज्ञापित पद निम्नानुसार है:-
Mahila Bal Vikas Vacancy 2025 : Overview
विभाग का नाम
कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास) जिला-रायगढ (छ.ग.)
पद का नाम
जेन्डर विशेषज, कार्यालय सहायक
पदों की संख्या
02
ईमेल
wcd-raigarh@cg.gov.in
भर्ती
संविदा
Mahila Bal Vikas Bharti 2025 : रिक्त पदों का विवरण
पद का नाम
पदों की संख्या
जेन्डर विशेषज
01
कार्यालय सहायक
01
Mahila Bal Vikas Recruitment 2025 : वेतनमान
पद का नाम
वेतन मैट्रिक्स लेवल
निर्धारित एकमुश्त / संविदा मासिक वेतन
जेन्डर विशेषज
8
25780/-
कार्यालय सहायक
6
18420/-
Mahila Bal Vikas Job 2025 : न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
पद का नाम
अनिवार्य न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
जेन्डर विशेषज
सामाजिक कार्य/अन्य सामाजिक क्षेत्रों में स्नातक डिग्री।
कार्यालय सहायक
लेखा/अन्य क्षेत्र में स्नातक/डिप्लोमा, जिसमें लेखा एक विषय के रूप में सम्मिलित हो।
आयु सीमा :-
जेण्डर विशेषज्ञ पद हेतु अभ्यर्थी की आयु 01.01.2023 को 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी को आयु सीमा में छूट के संबंध में राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप छूट की पात्रता होगी किंतु सभी छूटो को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
कार्यालय सहायक पद हेतु अभ्यर्थी की आयु 01.01.2023 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। इन पदों हेतु इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप आयु की छूट की पात्रता होगी, किन्तु सभी छूटो को मिलाकर उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
आवेदन की प्रकिया :-
प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन देना होगा। लिफाफे के उपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम, जिसके लिये आवेदन किया जा रहा है, स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है। लिफाफे के उपर व आवेदन पत्र में प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पूर्ण पता (ई-मेल एड्रेस एवं मोबाईल नंबर सहित) आवश्यक रूप से अंकित होना चाहिए। आवेदन के साथ स्वयं का लिखा हुआ 10 रूपये का टिकट लगा हुआ एक कोरा लिफाफा भी संलग्न करें ।
आवेदक अपनी अर्हता की जांच स्वयं कर ले तथा विज्ञापित पद के लिये निर्धारित अर्हता एवं शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र भेंजे। चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक के अयोग्य पाये जाने पर उनका आवेदन पत्र निरस्त कर उनकी उम्मीदवारी समाप्त की जा सकेगी।
उपरोक्तानुसार आर्हता के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए जाएगें तथा अंकीय प्रणाली के आधार पर मैरिट तैयार करते हुए वॉक-इन-इन्टरव्यू एवं कौशल परीक्षा (आवश्यक हो तो) के आधार पर चयन की प्रकिया की जायेगी। अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में शिथिलता नही दी जावेगी। केवल विशेष प्रकरण में योग्य आवेदक न मिलने पर ही कलेक्टर के अनुमति के उपरांत ही अनिवार्य न्यून्तम अनुभव में शिथिलता दी जा सकेगी ।
आवेदन पत्र दिनांक 28.01.2025 तक कार्यालयीन समय 05:00 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास राव्रगढ (छ.ग.) पिन 496001 मे निर्धारित तिथि तक प्राप्त हो जाना चाहिए। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन केवल रजिस्टर्ड डॉक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से प्रेषित आवेदनों ही स्वीकार किये जावेंगे।
आवश्यक दस्तावेज :-
जन्म तिथि हेतु 10 वीं की अंकसूची/प्रमाण पत्र
12 वीं की अंकसूची।
व्यवसायिक पाठ्यक्रम का प्रमाण पत्र ।
मूल निवास प्रमाण पत्र ।
विज्ञापन अनुसार निर्धारित अवधि का अनुभव प्रमाण पत्र ।
पहचान पत्र /आधार कार्ड/ वोटर आईडी इत्यादि ।
एक लिफाफा जिसमें स्वयं का पता लिखा व 10 रू. का डाक टिकट सहित ।