District Kondagaon Vacancy 2024 | जिला कोंडागांव में निकली है संविदा पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि – 06/01/2025

District Kondagaon Vacancy 2024 | जिला कोंडागांव में निकली है संविदा पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि - 06/01/2025

District Kondagaon Vacancy 2024, District Kondagaon Recruitment 2024, District Kondagaon Bharti 2024, District Kondagaon Job 2024

छ०ग० शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के अर्द्ध शास. पत्र क्रमांक-4711, दिनांक 06.11.2024 द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में WDC-PMKSY-2.0 परियोजना के सफल संचालन हेतु निम्नांकित संविदा पदो के सम्मुख दर्शाये गए वांछित अर्हतानुसार नियुक्ति हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 17/12/24 से दिनांक 06/01/2025 तक सायं 05.00 बजे तक निर्धारित नियम एवं शर्तों के अधीन निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र केवल स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आंमत्रित किये जाते हैं।

District Kondagaon Vacancy 2024 : Overview

विभाग का नाम कार्यालय उपसंचालक कृषि, जिला कोंडागांव (छत्तीसगढ़)
पदों की संख्या04
भर्ती संविदा
ईमेलddakondagaon.cg@gov.in
District Kondagaon Vacancy 2024 | जिला कोंडागांव में निकली है संविदा पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि - 06/01/2025

District Kondagaon Recruitment 2024 : रिक्त पदों का विवरण

पद का नाम पदों की संख्या
WDT सदस्य ( यांत्रिकी)02
WDT सदस्य (आजीविका)01
लेखपाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर (परियोजना स्तर)01

District Kondagaon Bharti 2024 : वेतनमान

पद का नामएकमुश्त वेतन मैट्रिक्स लेवल
WDT सदस्य ( यांत्रिकी)39875 /-लेवल – 10
WDT सदस्य (आजीविका)32675 /-लेवल – 08
लेखपाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर (परियोजना स्तर)23350 /-लेवल – 06

शैक्षणिक योग्यता :-

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
WDT सदस्य ( यांत्रिकी)न्यूनतम – बी.टेक. (कृषि अभियांत्रिकी) / बी.ई.
सिविल / दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा रूरल टेक्नालॉजी एण्ड मैनेजमेंट विषय में।
वांछनीय – मृदा एवं जल
संरक्षण/वानिकी / शुष्कभूमि कृषि/उद्यानिकी/जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता।
WDT सदस्य (आजीविका)न्यूनतम – बी.एस.सी.
(कृषि/वानिकी/उद्यानिकी/मत्स्य) / BV & AHSc
वांछनीय – मृदा एवं जल
संरक्षण/यानिकी / शुष्कभूमि कृषि/उद्यानिकी/जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता।
लेखपाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर (परियोजना स्तर)न्यूनतम मान्यता प्राप्तसंस्था से कम्प्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री। सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ-9-4/ 2005/1/3, दिनांक 07 जून 2007 में उल्लेखित संस्थाओं द्वारा जारी प्रमाण पत्र को ही मान्य किया जावेगा।
वांछनीय-किसी भी संस्थान से टेली में न्यूनतम 06 माह का डिप्लोमा। किसी भी चार्टड एकाउंटेंट (C.A.) से आर्टिकलशीप का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता।

आयुसीमा :-

आवेदक की न्यूनतम आयु21 वर्ष
आवेदक की अधिकतम आयु35 वर्ष

आवेदन शुल्क :-

श्रेणी का नामशुल्क
सामान्य00
ओबीसी00
एससी/ एसटी00

विभागीय विज्ञापन हेतु लिंक :-

विभागीय विज्ञापन / आवेदन फॉर्म डाउनलोड

आवश्यक दस्तावेज :-

  • संबंधित शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता की अंकसूची।
  • अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के निर्धारित स्थान में पासपोर्ट साइज फोटो हस्ताक्षर व अन्य अनिवार्य दस्तावेज संलग्न करना होगा।
  • आवेदन पत्र के साथ प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किये गये छत्तीसगढ़ का जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है।
  • आवेदन पत्र के साथ प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किये गये छत्तीसगढ़ का निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है।
  • अनुभव प्रमाण पत्र के साथ नियोक्ता द्वारा जारी नियुक्ति आदेश पत्र संलग्न करना होगा।
  • मूल पहचान प्रमाण पत्र।
  • रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन की प्रति संलग्न संलग्न करना आवश्यक है।

आवेदन कैसे करें :-

आवेदन पत्र को पूर्णता भरकर उसके साथ समस्त दस्तावेज को संलग्न करके आवेदन फार्म को केवल स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से विभागीय कार्यालय उपसंचालक कृषि, जिला कोंडागांव (छत्तीसगढ़) में पोस्ट करना है। प्राप्त होने के अंतिम तिथि 06/01/2025 को कार्यालय समय 5:00 बजे तक है।

अन्य भर्ती:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top