CG Khel Vibhag Bharti 2024 : छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग में भृत्य, स्टोर कीपर, सहायक ग्रेड -3, वार्डन (पुरुष एवं महिला) के पदों पर भर्ती , आवेदन की अंतिम तिथि 29/11/2024

CG Khel Vibhag Bharti 2024 : छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग में भृत्य, स्टोर कीपर, सहायक ग्रेड -3, वार्डन (पुरुष एवं महिला) के पदों पर भर्ती , आवेदन की अंतिम तिथि 29/11/2024

CG Khel Vibhag Bharti 2024, CG Khel Vibhag Vacancy 2024, CG Khel Vibhag Recruitment 2024, CG Khel Vibhag Job 2024

छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्रालय के ज्ञापन क्रमांक एफ – 1/20/2024 /नौ दिनांक 10. 10.2024 के निर्देश एवं प्रावधान के परिपालन में संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधीनस्थ राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई बिलासपुर के रिक्त पदों (भृत्य, स्टोर कीपर, सहायक ग्रेड- 3, वार्डन) के संविदा भर्ती नियम 2012 के तहत 01 वर्ष के लिए, संविदा भर्ती की जानी है। छत्तीसगढ़ के योग्य एवं इच्छुक स्थानीय निवासी जो इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वह आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों का विवरण नीचे दिया गया है-

CG Khel Vibhag Vacancy 2024 : Overview

विभाग का नाम संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर
विभाग का वेबसाइट www.sportsyw.cg.gov.in
विभाग का Email dir-sportsyw.cg@gov.in
पद का नामभृत्य, स्टोर कीपर, सहायक ग्रेड -3, वार्डन (पुरुष एवं महिला)
पदों की संख्या16
आवेदन का माध्यमऑफलाइन
CG Khel Vibhag Bharti 2024 : छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग में भृत्य, स्टोर कीपर, सहायक ग्रेड -3, वार्डन (पुरुष एवं महिला) के पदों पर भर्ती , आवेदन की अंतिम तिथि 29/11/2024

CG Khel Vibhag Bharti 2024 : पदों की संख्या का विवरण

पद का नाम पदों की संख्या
भृत्य12
स्टोर कीपर1
सहायक ग्रेड -31
वार्डन (पुरुष एवं महिला)2

CG Khel Vibhag Recruitment 2024 : आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

भृत्य

  • 8 वीं कक्षा परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी को साइकिल चलाने का ज्ञान होना चाहिए।

स्टोर कीपर

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर/ प्रोग्रामिंग में 1 वर्ष से डिप्लोमा /प्रमाण पत्र।

सहायक ग्रेड -3

  • किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2)परीक्षा उत्तीर्ण। अथवा पुरानी हायर सेकेंडरी परीक्षा के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर /प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा/ प्रमाण पत्र।
  • किसी मान्यता प्राप्त मंडल संस्था अथवा छत्तीसगढ़ शीघ्र लेखन मुद्रलेखन परीक्षा परिषद से (कंप्यूटर एवं सॉफ्टवेयर के माध्यम से) हिंदी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन में 5000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटे की गति का प्रमाण पत्र (गति के लिए कौशल परीक्षा ली जायेंगी)

वार्डन (पुरुष एवं महिला)

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र।

CG Khel Vibhag Job 2024 : आयु सीमा

पद का नामआयु
भृत्य18 वर्ष – 35 वर्ष
स्टोर कीपर21 वर्ष – 35 वर्ष
सहायक ग्रेड -321 वर्ष – 35 वर्ष
वार्डन (पुरुष एवं महिला)21 वर्ष – 35 वर्ष

CG Khel Vibhag Vacancy 2024 : वेतनमान

पद का नामवेतन लेवल / वेतनमान
भृत्यवेतन लेवल- 01, संविदा वेतन -14400/-
स्टोर कीपरवेतन लेवल- 06, संविदा वेतन -23350/-
सहायक ग्रेड -3वेतन लेवल- 04, संविदा वेतन -18000/-
वार्डन (पुरुष एवं महिला)वेतन लेवल- 09, संविदा वेतन -35165/-

CG Khel Vibhag Bharti 2024 : महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि15/11/2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि29/11/2024

आवेदन शुल्क:-

सामान्य वर्ग 00
अन्य पिछड़ा वर्ग 00
एससी / एसटी 00

आवश्यक दस्तावेज :-

  • आठवीं उत्तीर्ण अंक सूची की छायाप्रति
  • दसवीं उत्तीर्ण अंग सूची की छायाप्रति
  • 12 वीं उत्तीर्ण अंकसूची की छायाप्रति
  • स्नातक उत्तीर्ण अंक सूची की छायाप्रति
  • कंप्यूटर हेतु अंकसूची की छायाप्रति
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र
  • रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र
  • स्वयं पहचान पत्र ( ID Proof ) आधार कार्ड /पैन कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस

CG Khel Vibhag Bharti 2024 : आवेदन कैसे करें

  • आवेदन पत्र दिनांक 29/11/2024 तक कार्यालयीन समय 5:00 बजे तक पंजीकृत डाक के माध्यम से संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर में स्वीकार किये जायेंगे। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखिए की निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
  • सबसे पहले विभाग की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर ले। आवेदन पत्र मैं दी गई समस्त जानकारी को पढ़ ले। आवेदन पत्र को सावधानी से पूर्णता: भर ले तथा उसकी जांच स्वयं कर ले विज्ञप्ति पद के लिए निर्धारित अर्हता एवं शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र भेजें।
  • प्रत्येक पद के लिए पृथक – पृथक आवेदन देना होगा। लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है, स्पष्ट उल्लेख कर दीजिए। लिफाफे के ऊपर व आवेदन पत्र में प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पूर्ण पता ईमेल एड्रेस एवं मोबाईल नंबर लिखना होगा। आवेदन के साथ में स्वयं का पता भी लिखना होगा।
  • अभ्यर्थी आवेदन को केवल पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजें।

CG Khel Vibhag Vacancy 2024 : विभागीय विज्ञापन / आवेदन फॉर्म

पद का नामविज्ञापन PDF/ आवेदन फॉर्म डाउनलोड
भृत्यLink
स्टोर कीपर Link
सहायक ग्रेड -3Link
वार्डन (पुरुष एवं महिला) Link

अन्य भर्ती:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top