Bilaspur Swasthya Vibhag Bharti 2024 : बिलासपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में निकली है दंत चिकित्सा एवं दंत सहायक पदों की भर्ती

Bilaspur Swasthya Vibhag Bharti 2024 : बिलासपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में निकली है दंत चिकित्सा एवं दंत सहायक पदों की भर्ती

Bilaspur Swasthya Vibhag Bharti 2024, Bilaspur Swasthya Vibhag Vacancy 2024, Bilaspur Swasthya Vibhag Recruitment 2024, Bilaspur Swasthya Vibhag Job 2024

जिला खनिज संसाधन न्यास अंतर्गत वर्ष 2024- 25 में प्रशासकीय स्वीकृति के अनुसार पुलिस परिवार कल्याण चिकित्सालय, जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ हेतु दंत चिकित्सा एवं दंत सहायक पदों हेतु इच्छुक पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के नाम से दिनांक 03/12/2024 को आमंत्रित किया जाता है। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी नियुक्तियां एवं चयन प्रक्रिया माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के एस.एल.पी (सी ) क्रमांक 19668 / 2022 के अंतिम आदेश के अध्ययीन होगी।

Bilaspur Swasthya Vibhag Bharti 2024 : Overview

विभाग का नाम कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला – बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
पद का नाम दंत चिकित्सा एवं दंत सहायक
पदों की संख्या 02
भर्ती अस्थायी
चयन प्रक्रिया साक्षात्कार/ मेरिट प्रक्रिया
वाक इन इंटरव्यू दिनांक 03/12/2024
विभागीय वेबसाइट https://bilaspur.gov.in
Bilaspur Swasthya Vibhag Bharti 2024 : बिलासपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में निकली है दंत चिकित्सा एवं दंत सहायक पदों की भर्ती

Bilaspur Swasthya Vibhag Vacancy 2024 : विभाग का नाम

यह भर्ती मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला – बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के द्वारा निकाली गयी है , जो की अस्थायी भर्ती है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती वॉक- इन- इंटरव्यू के माध्यम से होगा, जो की 3 दिसंबर 2024 को है।

Bilaspur Swasthya Vibhag Recruitment 2024 : पद का नाम एवं पदों की संख्या

पद का नाम पदों की संख्या
दंत चिकित्सा01
दंत सहायक01

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :-

Post Nmae Qualification
DentistBDS with registration in CG medical council is compulsary.
Experience – Minimum 7 years
Dental Assistant10th from Recognised Board
Desirable Experience – 2 years experience in our dental College clinic. Only Govt. Health Facility Experience should be considered Preference can be given to candidate done 1 year course of Lab Technician (dental work related). Hygenist or Dental Technician from Medical College.

Bilaspur Swasthya Vibhag bharti 2024 : आयु सीमा

न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष
आधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष

Bilaspur Swasthya Vibhag Recruitment 2024 : आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग00
अन्य पिछड़ा वर्ग00
एससी / एसटी00

Bilaspur Swasthya Vibhag Vacancy 2024 : वेतनमान

पद का नामवेतन
दंत चिकित्सा27500 /-
दंत सहायक12000 /-

वॉक इन इंटरव्यू का विवरण :-

वॉक इन इंटरव्यू दिनांक 03/12/2024
पंजीकरण का समय 10:30 बजे से 11:30 बजे तक
स्थान सेंट्रल लाइब्रेरी, नूतन चौक, सरकंडा, जिला-बिलासपुर

बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2024 : चयन प्रक्रिया

साक्षात्कार/ मेरिट प्रक्रिया :-

  • पात्र अभ्यार्थियों का चयन निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं साक्षात्कार द्वारा में प्राप्त अंकों के आधार पर लिया जावेगा।
  • शैक्षणिक योग्यता के सभी वर्षों के प्राप्तांको के प्रतिशत का 60% योग लिया जायेगा। साक्षात्कार में 30 अंक / प्रतिशत तथा अनुभव हेतु 10 (अधिकतम 5 वर्ष तक के लिये प्रति वर्ष हेतु 2 अंक)
  • अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में निर्धारित कुल अंकों (30 अंक) का 30% अंक (9 अंक) अर्जित करना अनिवार्य होगा। 30% अंक अर्जित नहीं करने की दशा में अभ्यर्थी को अपात्र माना जायेगा।
  • ऐसे अभ्यर्थी जिनका अंकसूची ग्रेडिंग पद्धति का है उनको ग्रेडिंग करना पद्धति द्वारा प्रतिशत का उल्लेख करना अनिवार्य है तथा इस संबंध में संबंधित शैक्षणिक संस्था / विद्यालय से संस्था प्रमुख द्वारा जारी गणना पत्रक / चार्ट की सत्यापित प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।

आवश्यक दस्तावेज :-

  • 10 वीं बोर्ड परीक्षा की अंकसूची / जन्म प्रमाण पत्र
  • 12वीं बोर्ड परीक्षा की अंकसूची
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से परीक्षा के समस्त सेमेस्टर वर्षों की अंकसूची
  • संबंधित डिग्री / डिप्लोमा
  • संबंधित काउंसिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र। (स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारा पात्र होंगे)
  • छत्तीसगढ़ राज्य का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • रंगीन फोटो

विभागीय विज्ञापन / आवेदन फॉर्म :-

विभागीय विज्ञापन / आवेदन फॉर्म डाउनलोड

अन्य भर्ती :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top