Contractual teachers Vacancy 2025| एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुकमा/कोन्टा/छिन्दगढ़ में संविदा शिक्षक के लिए कुल 23 पदों पर भर्ती निकाली है..

Contractual teachers Vacancy 2025| एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुकमा/कोन्टा/छिन्दगढ़ में संविदा शिक्षक के लिए कुल 23 पदों पर भर्ती निकाली है..

Contractual teachers Vacancy 2025, Contractual teachers Bharti 2025, Contractual teachers Recruitment 2025, Contractual teachers Job 2025

कार्यालय आयुक्त/पदेन सचिव, छ.ग. राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रामपुर का पत्र क्रमांक/Emrs/387-11/2024-25/8663 नवा रायपुर, दिनांक 18.11.2024 द्वारा शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए एवं रिक्तियां उपलब्ध होने पर शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुकमा/ कोन्टा/छिन्दगढ़ में अतिथि शिक्षक के लिए ऑफलाईन आवेदन पत्र दिनांक 15.01.2025 तक आमंत्रित किये जाते है। पदों की संख्या में कमी या वृद्धि की जा सकती है। आवेदन प्रपत्र जिले के वेवसाईट Sukma.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

Contractual teachers Vacancy 2025 : Overview

विभाग का नाम कार्यालय कलेक्टर, जिला- सुकमा (छत्तीसगढ़)आदिवासी विभाग शाखा
फोन नंबर07864284666
ईमेल आईडीcgsukma@gmail.com
वेबसाइटSukma.gov.in
कुल पदों की संख्या23
आवेदन की अंतिम तिथि 15.01.2025
आवेदन का माध्यम ऑफलाइन
Contractual teachers Vacancy 2025| एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुकमा/कोन्टा/छिन्दगढ़ में संविदा शिक्षक के लिए कुल 23 पदों पर भर्ती निकाली है..

Contractual teachers Bharti 2025 : रिक्त पदों का विवरण

विद्यालय का नामपद/विषयपदों की संख्या
एकलव्य विद्यालय
सुकमा
PGT PHYSICS01
एकल विद्यालय
सुकमा/कोन्टा
PGT CHEMISTRY02
एकलव्य विद्यालय
सुकमा
PGT BIOLOGY01
एकलव्य विद्यालय
सुकमा
PGT ENGLISH01
एकल विद्यालय
सुकमा/कोन्टा
PGT MATHS02
एकलव्य विद्यालय
सुकमा
PGT ECONOMICS01
एकल विद्यालय
कोन्टा
PGT COMPUTER
SCIENCE
01
एकल विद्यालय
सुकमा/कोंटा/छिंदगढ़
COUNSELLOR
( FEMALE )
03
एकल विद्यालय
सुकमा/कोंटा/छिंदगढ़
TGT SOCIAL SCIENCE03
एकल विद्यालय
कोन्टा
TGT MATHS01
एकल विद्यालय
सुकमा/कोंटा/छिंदगढ़
STAFF NURSE03
एकल विद्यालय
सुकमा/कोंटा/छिंदगढ़
ELECTRICIAN03
एकल विद्यालय
कोन्टा
PET MALE
(व्यायाम शिक्षक)
01

Contractual teachers Recruitment 2025 : वांछनीय शैक्षणिक योग्यता

पद/विषय शैक्षणिक योग्यता
PGT PHYSICS
PGT CHEMISTRY
PGT BIOLOGY
PGT ENGLISH
PGT MATHS
PGT ECONOMICS
1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातकोत्तर।
2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड या समकक्ष डिग्री।
3.अंग्रेजी तथा हिन्दी भाषा का ज्ञान।
PGT COMPUTER
SCIENCE
1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से M.Sc (Computer Science/IT)/ MCA अथवा M.E./M.Tech (Computer Science/IT)
2. अंग्रेजी तथा हिन्दी भाषा का ज्ञान।
COUNSELLOR
( FEMALE )
1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री मनोविज्ञान/ चिकित्सीय मनोविज्ञान।
2. अंग्रेजी तथा हिन्दी भाषा का ज्ञान।
TGT SOCIAL SCIENCE
TGT MATHS
1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक।
2. राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET Paper-II) या केन्द्रीय
शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Paper-II) में पात्रता।
3. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड या समकक्ष डिग्री।
4. अंग्रेजी तथा हिन्दी भाषा का ज्ञान।
STAFF NURSE1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. नर्सिंग में स्नातक परीक्षा 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण।
2. इण्डियन नर्सिंग काउंसिलिंग अथवा किसी भी स्टेट नर्सिंग काउंसिल से नर्स की उपाधि का पंजीयन अनिवार्य।
3. अंग्रेजी तथा हिन्दी भाषा का ज्ञान।
ELECTRICIANकक्षा 10वीं उत्तीर्ण तथा आई.टी.आई/संबंधित विषय में पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा अथवा वायरमेन की उपाधि धारक हो।
PET MALE
(व्यायाम शिक्षक)
1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शारिरीक शिक्षा विषय की स्नातक योग्यता न्यूनतम 50 प्रतिशत हो।
2. अंग्रेजी तथा हिन्दी भाषा का ज्ञान।
Guest teachers Vacancy 2025| एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुकमा/कोन्टा/छिन्दगढ़ में अतिथि शिक्षक के लिए कुल 23 पदों पर भर्ती निकाली है..

वेतनमान :-

  • पीजीटी रू 320 प्रति कालांश के मान से अधिकतम रु 45,000 प्रतिमाह।
  • टीजीटी रू 300 प्रति कालांश के मान से अधिकतम रु 42,000 प्रतिमाह।
  • काउंसलर व्यायाम शिक्षक एवं स्टाफ नर्स रु 25,000 अधिक्तम प्रतिमाह अथवा 1000 रू प्रतिदिन के मान से।
  • इलेक्ट्रीशियन कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर।
  • विद्यालय के आवासीय होने के कारण विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए Remidial classes Supervised studies लगायी जाती है, जिसके लिए अतिथि शिक्षकों को अलग से भुगतान नहीं किया जायेगा।

आयुसीमा :-

आवेदक की न्यूनतम आयु21 वर्ष
आवेदक की अधिकतम आयु60 वर्ष

महत्वपूर्ण तिथि :-

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि01/01/2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि15/01/2025

विभागीय विज्ञापन हेतु लिंक :-

विभागीय विज्ञापन / आवेदन फॉर्म डाउनलोड

आवेदन की प्रकिया :-

  • विज्ञापन के पदो पर आवेदन केवल ऑफलाईन स्वीकार किया जायेगा, जिला के वेवसाईट Sukma.gov.in पर उपलब्ध है।
  • भेजे जाने वाले समस्त दस्तावेज की प्रतिलिपि मूल अभिलेख से मिलान कर स्व-प्रमाणित होना चाहिए।
  • निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप में समस्त स्व-प्रमाणित अभिलेखों के साथ एक बंद बड़े लिफाफा में सील बंद कर संबंधित जिले के जिला स्तरीय समिति के कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक से या स्पीड पोस्ट से ही भेजा जाये। भेजे जाने वाले लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालयों के लिए अतिथि शिक्षक/इलेक्ट्रीशियन/स्टॉफ नर्स भर्ती हेतु आवेदन पत्र वर्ष 2024-25 लिखा जाना अनिवार्य होगा।

आवश्यक दस्तावेज :-

  • शैक्षणिक योग्यता अंतर्गत 10वीं/ स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा के अंकसूची की छायाप्रति।
  • व्यवसायिक एवं अन्य योग्यताओं के परीक्षाओं के अंकसूची की छायाप्रति ।
  • अनुभव प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
  • रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
  • जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति।

अन्य भर्ती:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top