Samagra Shiksha Vibhag Bilaspur Vacancy 2024

Samagra Shiksha Vibhag Bilaspur Vacancy 2024 :- राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान छत्तीसगढ़ रायपुर के पत्र क्रं 805/ समग्र शिक्षा /24/58 (23)/ प्रारंभिक / 2024-2025 रायपुर दिनांक 10.06.2024 के अनुसार समग्र शिक्षा के तहत बिलासपुर जिले के विकासखंडो में संचालित समावेशी संसाधन स्त्रोत केंद्र एवं चिन्हांकित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु थेरेपी सुविधा प्रदान करने हेतु निश्चित आवधि पर कार्य करने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र दिनांक 14/10/2024 तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है |

Samagra Shiksha Vibhag Bilaspur Vacancy 2024

पदों का विवरण निम्नानुसार है-

विज्ञापित पद फिजियोथेरेपिस्ट

क्रमांक पद का नाम पद संख्याअनु. ज. जातिअनारक्षितअनु. जाति
01फिजियोथेरेपिस्ट3मुक्त – 1
महिला -0
दिव्यांग -0
मुक्त – 1
महिला -0
दिव्यांग -0
मुक्त – 1
महिला -0
दिव्यांग -0

Samagra Shiksha Vibhag Bilaspur Vacancy 2024 :- Name of Department

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक ( समग्र शिक्षा ), बिलासपुर छत्तीसगढ़

Samagra Shiksha Vibhag Bilaspur Vacancy 2024 :- आवश्यकता योग्यता

फिजियोथेरेपिस्ट पद हेतु आवश्यक योग्यता निन्म है :-

1.शासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से बेचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी डिग्री कोर्स।

2. छत्तीसगढ़ फिजियोथेरेपी परिषद में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य।

Samagra Shiksha Vibhag Bilaspur Vacancy 2024 :- वेतनमान

कार्य पर रखे जाने की अवधि में वेतनमान छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वीकृत नियमित वेतनमान नहीं होगा, बल्कि भारत सरकार द्वारा अनुशंसित वार्षिक कार्य योजना एवं बजट में स्वीकृति अनुसार फिजियोथेरेपिस्ट हेतु प्रतिमाह राशि रू. 20000/- मानदेय प्रदाय होगा ।

Samagra Shiksha Vibhag Bilaspur Vacancy 2024 :- आवेदन करने की आयु सीमा

आवेदक की आयु दिनांक 1.10.2024 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए अधिकतम आयु सीमा में छूट के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नियम लागू होंगे।

Samagra Shiksha Vibhag Bilaspur Vacancy 2024 :- आवेदन की अंतिम तिथि

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए अंतिम दिनांक 14/10/2024 है ।

Samagra Shiksha Vibhag Bilaspur Vacancy 2024 :- आवेदन कैसे करें

*आवेदक को लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है, स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए ,अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है लिफाफे के ऊपर प्रेरक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पता अवश्य रूप से लिखा होना चाहिए।

*आवेदन पत्र जिला मिशन समन्वयक, जिला परियोजना कार्यालय ,समग्र शिक्षा, जिला पंचायत परिसर बिलासपुर में सीधे स्वीकार नहीं किए जायेंगे आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक/ स्पीड पोस्ट/ कुरियर से ही स्वीकार होंगे।

*आवेदक को जन्म तिथि के प्रमाण पत्र के लिए दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र /अंक सूची देना अनिवार्य होगा।

*आवेदक का आवेदन पत्र दिनांक 14/10/2024 को शाम 5:00 तक जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा,जिला पंचायत बिलासपुर के द्वितीय तल में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए इसके पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Samagra Shiksha Vibhag Bilaspur Vacancy 2024 :- आवेदन शुल्क

इस आवेदन के भर्ती के लिये कोई भी शुल्क नहीं है, आप इसे केवल पत्र रजिस्टर्ड डाक/ स्पीड पोस्ट/ कुरियर के माध्यम से ही कर पायेंगे।

विभागीय पीडीएफ लिंक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top