
Regional Coordinator and Data Entry Operator Vacancy Raipur 2025, Regional Coordinator and Data Entry Operator Bharti Raipur 2025, Regional Coordinator and Data Entry Operator Job Raipur 2025, Regional Coordinator and Data Entry Operator Recruitment Raipur 2025
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” अंतर्गत संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान” अंतर्गत जिला रायपुर के विकासखण्ड हेतु निम्नलिखित पदों व उनके सम्मुख दर्शाये विवरण के अनुसार संविदा नियुक्ति (एकमुश्त वेतन) हेतु आवेदन छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के तहत निर्धारित प्रारूप में कम्प्यूटर अंकित अथवा स्पष्ट अक्षरों में हाथ से भरा हुआ आवेदन केवल रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर के पते पर निर्धारित अंतिम तिथि 26.03.2025 तक कार्यालयीन अवधि में आमंत्रित किए जाते है।
Regional Coordinator and Data Entry Operator Vacancy Raipur 2025 : Overview
विभाग का नाम | जिला मिशन प्रबंधन इकाई (DMMU) छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” |
पद का नाम | क्षेत्रीय समन्वयक और डाटा एन्ट्री संचालक |
कुल पदों की संख्या | 05 |
आवेदन करने का माध्यम | ऑफलाइन |
आवेदन की अंतिम तिथि | 26/03/2025 |

Regional Coordinator and Data Entry Operator Bharti Raipur 2025 : रिक्त पदों का विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
क्षेत्रीय समन्वयक | 04 |
डाटा एन्ट्री संचालक | 01 |
कुल | 05 |
Regional Coordinator and Data Entry Operator Job Raipur 2025 : वेतनमान
पद का नाम | एकमुश्त / मासिक वेतन |
क्षेत्रीय समन्वयक | 26,490 /- |
डाटा एन्ट्री संचालक | 23,350 /- |
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव :-
क्षेत्रीय समन्वयक :-
शिक्षा- 1) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण। 2) मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में डिप्लोमा / सर्टिफिकेट। एक वर्षीय
अनुभव – स्नातक उपाधि उपरांत ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं में गरीबी उन्मूलन/आजीविका विकास परियोजनाओं में कम से कम 01 वर्ष का गरीबी उन्मूलन / ग्रामीण आजीविका संबंधी क्षेत्र का शासकीय / अर्द्धशासकीय / शासकीय पोषित / शासन से अनुदान गैर-शासकीय संस्था से अनुभव। वित पोषित / शासन से अनुदान प्राप्त गैर-शासकीय संस्था से अनुभव।
डाटा एन्ट्री संचालक :-
शिक्षा- 1) मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से 12वीं (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा कक्षा 10वीं बोर्ड द्वारा उत्तीर्ण एवं किसी भी विषय में त्रिवर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण। 2) मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी में डाटा एण्ट्री की गति 8000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटा (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी)।
अनुभव – वांछित शैक्षणिक अर्हता उपरांत संबंधित क्षेत्र में 02 वर्ष का शासकीय/अर्द्धशासकीय/ शासकीय वित्त पोषित / शासन से अनुदान प्राप्त गैर-शासकीय संस्था से अनुभव ।
आयुसीमा :-
आवेदक की न्यूनतम आयु | 21 वर्ष |
आवेदक की अधिकतम आयु | 40 वर्ष |
महत्वपूर्ण तिथि :-
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि | 12/03/2024 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 26/03/2025 |
विभागीय विज्ञापन हेतु लिंक :-
विभागीय विज्ञापन / आवेदन फॉर्म | डाउनलोड |
आवेदन कैसे करें :-
- आवेदन पत्र को पूर्णता भरकर उसके साथ समस्त दस्तावेज को संलग्न करके, दिनांक 12.03.2025 से 26.03.2025 तक कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर (छ.ग.) के पते पर पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।
- निर्धारित तिथि व कार्यालयीन समय उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा।
- विज्ञापित रिक्त पद हेतु प्रस्तुत आवेदन के लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम, संवर्ग स्पष्ट लिखा होना चाहिए। लिफाफे के ऊपर पद का नाम उल्लेखित नहीं पाये जाने की स्थिति में आवेदन को मान्य/अमान्य करने का अधिकार जिला चयन समिति को होगा।
आवश्यक दस्तावेज :-
- जन्मतिथि हेतु 10 वीं की अंकसूची / प्रमाण पत्र
- 12 वीं की अंकसूची
- स्नातक की अंकसूची
- स्नातकोत्तर की अंकसूची
- विज्ञापन अनुसार निर्धारित अवधि का अनुभव प्रमाण पत्र
- व्यवसायिक पाठ्यक्रम का प्रमाण पत्र (पद अनुरूप आवश्यक होने पर)
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र /आधार कार्ड/ वोटर आई.डी. इत्यादि ।
- एक लिफफा जिसमें स्वयं का पता लिख डाक टिकट सहित