Mobile Medical Unit Vacancy 2024 : जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ में चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, वाहन चालक के पदों पर निकली है भर्ती

Mobile Medical Unit Vacancy 2024 : जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ में चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, वाहन चालक के पदों पर निकली है भर्ती

Mobile Medical Unit Vacancy 2024, Mobile Medical Unit Recruitment 2024, Mobile Medical Unit Bharti 2024, Mobile Medical Unit Job 2024

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राज्य सरकार रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ हेतु 01 मोबाईल मेडिकल यूनिट (MMU) चलित वाहन इकाई संचालन हेतु मानव संसाधन की अस्थाई संविदा भर्ती निम्नलिखित नियम एवं शर्तों के अधीन किया जाना है। मोबाईल मेडिकल यूनिट ( MMU) के मानव संसाधन की पूर्ति हेतु वॉक इन आयोजित किया जाना है।मोबाइल मेडिकल यूनिट के मानव संसाधन की पूर्ति हेतु वाक- इन आयोजित किया जाना है। इच्छुक पात्र उम्मीदवार नीचे दिए गए विवरण अनुसार अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर निर्धारित समय एवं स्थान में स्वयं उपस्थित होकर वाक- इन में शामिल हो सकते हैं।

Mobile Medical Unit Bharti 2024 : Overview

विभाग का नाम कार्यालय, भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जिला शाखा सारंगढ़ – बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़)
पद का नाम चिकित्सा अधिकारी
स्टॉफ नर्स
लैब टेक्निशियन
वाहन चालक
पदों की कुल संख्या 04
वाक- इन दिनांक चिकित्सा अधिकारी – 18/11/2024
स्टॉफ नर्स – 18/11/2024
लैब टेक्निशियन – 19/11/2024
वाहन चालक – 19/11/2024

Mobile Medical Unit Recruitment 2024 : वेतनमान

चिकित्सा अधिकारी80000
स्टॉफ नर्स 25000
लैब टेक्निशियन18000
वाहन चालक18000

Mobile Medical Unit Job 2024 : शैक्षणिक योग्यता

चिकित्सा अधिकारीMBBS
स्टॉफ नर्सBSC Nursing or GNM Course Passed and Live Registration in CG Nursing Counsil
लैब टेक्निशियनBMLT/DMLT with Registration CG Paramedical Counsil
वाहन चालक8th passed and Live Heavy Vehicle Licence

MMU : आयु सीमा

न्यूनतम18 वर्ष
अधिकतम70 वर्ष

आवेदन शुल्क :-

भर्ती हेतु निर्धारित आवेदन शुल्क ₹200 लिया जाना है। आवेदन शुल्क के लिए जिला रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कक्ष क्रमांक 06 में विज्ञापन प्रकाशित होने के पश्चात कार्यालयीन समय एवं दिवसों में जमा कर पावती लिया जा सकता है। वाक- इन दिनांक को आवेदन के साथ आवेदन शुल्क की जमा पावती संलग्न करना अनिवार्य होगा। अन्यथा बिना पावती संलग्न किये आवेदनों को अमान्य किया जाएगा।

Mobile Medical Unit Vacancy 2024 : जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ में चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, वाहन चालक के पदों पर निकली है भर्ती

MMU : आवश्यक दस्तावेज :-

  • मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से शैक्षणिक योग्यता
  • अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • चिकित्सकीय पदों हेतु मेडिकल कौंसिल पंजीयन जीवित प्रमाण पत्र
  • वाहन चालक हेतु हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आवेदन शुल्क की जमा पावती

MMU : आवेदन का तरीका :-

संलग्न प्रारूप में आवेदन स्पष्ट भरकर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वा.अधिकारी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में अभ्यर्थी के द्वारा स्वयं उपस्थित होकर सुबह 9:00 से 11:00 तक जमा किया जाना अनिवार्य है। निर्धारित समय पश्चात प्राप्त आवेदनों को स्वीकार्य नहीं किया जायेगा।

आवेदन संबंधी शर्तें एवं अन्य दिशा निर्देश :-

  • उपरोक्त विज्ञापन से संबंधित जानकारियां जिले के वेबसाइट sarangarh-bilaigarh.cg.gov.in में प्रकाशित की जावेगी तथा इसके संबंध में पत्र के माध्यम से कोई सूचना नहीं दी जावेगी। अतः वेबसाइट के निरंतर अवलोकन करने की जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।
  • अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न किया जावेगा। सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़) के मूल निवासी को प्राथमिकता दिया जावेगा।
  • प्रत्येक आवेदकों को चाहिए की विज्ञापन में दिये गये दिशा निर्देशों में सभी जानकारी देखकर एवं सावधानी पूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरें यदि कोई भी जानकारी अपूर्ण या त्रुटि पूर्ण दी जाती है तो उक्त अपूर्णता के आधार पर आवेदन को बिना पूर्व सूचना दिये आवेदन पत्र निरस्त किया जाकेगा।
  • अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में निर्दिष्ट स्थान पर स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो स्वयं के द्वारा सत्यापित कर चिपकाना होगा।
  • आवेदन भरने की तिथि तक आवेदक के समस्त प्रमाण पत्र जीवित ( वैध ) होना आवश्यक है। आवेदक को चाहिए कि आवेदन भरते समय आवश्यक सावधानी बरतें।
  • नियुक्ति 1 वर्ष हेतु पूर्णत: अस्थाई व अस्थानांतरणीय होगा। जो कि प्रत्येक वर्ष अधिकारी /कर्मचारी के वार्षिक कार्य मूल्यांकन कर अनुशंसा के आधार पर अथवा भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा रायपुर छत्तीसगढ़ से प्राप्त अनुमोदन के आधार पर सेवा की निरंतरता का निर्धारण किया जावेगा एवं कार्य असंतोषप्रद पाये जाने की स्थिति में तत्काल पद से विमुक्त किया जावेगा।
  • सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय देय होगा। इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य प्रकार का मानदेय प्रदाय नहीं किया जावेगा।
  • भर्ती प्रक्रिया में आवेदकों को उनके योग्यता के आधार पर पात्र/ अपात्र करने का अधिकार चयन समिति को होगा।
  • निर्धारित तिथि समय पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
  • आवश्यकता अनुसार पदों की संख्या घटाई या बधाई या निरस्त की जा सकती है चयन का पूरा अधिकार जिला चयन समिति का होगा।

विभागीय नोटिफिकेशन:-

विभागीय नोटिफिकेशन/ आवेदन फॉर्म डाउनलोड करेंPDF

अन्य भर्ती:-

Korba Swami Atmanand School Vacancy 2024 : कोरबा जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन

CG Police bharti 2024| छ.ग. में सब इंस्पेक्टर, सूबेदार , प्लाटून कमांडर समेत ढेरों पदों पर भर्ती निकली है

CGPSC Boiler Inspector Recruitment 2024 : छ.ग. पीएससी में निकली है निरीक्षक वाष्पयंत्र पदों पर भर्ती

Kondagaon ITI Vacancy 2024 : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में निकली है आईटीआई वालों के लिए वेकेंसी

CG Health Vibhag Vacancy 2024 : छ.ग. के सुकमा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निकली है स्टाफ नार्स,लैब टेक्निशियन एवं फार्मासिस्ट ग्रेट-2 के पदों पर भर्ती

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top