Mahasamund Vacancy 2024 | महासमुंद जिले में निकली है संविदा पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 30/12/2024

Mahasamund Vacancy 2024 | महासमुंद जिले में निकली है संविदा पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 30/12/2024

Mahasamund Vacancy 2024, Mahasamund Bharti 2024, Mahasamund Recruitment 2024, Mahasamund Job 2024

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद, जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़) के अंतर्गत रिक्त कार्यालय सहायक / क्लर्क, एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी /अटेंडेंट) के निम्नांकित पदों पर संविदात्मक भर्ती किये जाने हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं

Mahasamund Vacancy 2024 | महासमुंद जिले में निकली है संविदा पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 30/12/2024

Mahasamund Vacancy 2024 : Overview

कार्यालय का नामकार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद (छत्तीसगढ़)
पदों का नाम कार्यालय सहायक / क्लर्क , भृत्य / मुंशी
पदों की संख्या04
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि30/12/2024
आवेदन का माध्यमऑफलाइन
चयन विधि लिखित परीक्षा
कौशल परीक्षा
ईमेलdlsa.mahasamund1@gmail.com
फोन नंबर07723222939
वेबसाइटhttps://mahasamund.dcourts.gov.in

Mahasamund Bharti 2024 : रिक्त (संविदा) पदों का विवरण

पदों का विवरणपदों की संख्या
कार्यालय सहायक / क्लर्क02
कार्यालय भृत्य / मुंशी02

Mahasamund Recruitment 2024 : शैक्षणिक योग्यता

कार्यालय सहायक / क्लर्क :-

  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण
  2. बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग कौशल और कंप्यूटर संचालित करने की दक्षता और डेटा फीड करने की कौशल होना चाहिये।
  3. पेपर की उचित सेटिंग के साथ अच्छी टाइपिंग गति की दक्षता होनी आवश्यक है।
  4. श्रुतलेख लेने और न्यायालयों में प्रस्तुति के लिए फाइलें तैयार करने की क्षमता होनी चाहिए।
  5. फाईल रखरखाव और प्रसंस्करण का ज्ञान होना चाहिए।

कार्यालय भृत्य / मुंशी :-

  • किसी भी मानता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से पांचवी कक्षा उत्तीर्ण हो।

Mahasamund Job 2024 : वेतनमान

पद का नाम एकमुश्त मासिक वेतन
कार्यालय सहायक / क्लर्क 15000/-
कार्यालय भृत्य / मुंशी9000/-

पात्रता की अन्य शर्तें :-

  • आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना चाहिए।
  • कोई भी उम्मीदवार, जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पत्र नहीं होगा।
  • कोई पुरुष उम्मीदवार जिसके एक से अधिक पत्नी जीवित है और कोई भी महिलाओं उम्मीदवार जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले से ही एक पत्नी जीवित हो, किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पत्र नहीं होगा। परंतु यदि शासन को इस बात से समाधान हो जाए कि ऐसे करने के विशेष कारण हैं, तो वह ऐसे अभ्यर्थी को इस नियम के प्रवर्तन से छूट दे सकेगा।
  • आवेदक, किसी शासकीय या वैधानिक संस्था अथवा स्थानीय प्राधिकारी द्वारा सेवा से पृथक अथवा पदच्युत न किया गया हो।
  • ऐसे उम्मीदवार जिसे महिलाओं के विरुद्ध किसी अपराध पर सिद्ध दोष ठहराया गया हो, नियुक्ति के लिए पत्र नहीं होगा। परंतु जहां तक किसी उम्मीदवार के विरुद्ध न्यायालय में ऐसे मामले, लंबित हो तो उसकी नियुक्ति का मामला आपराधिक मामले के अंतिम विनिश्चय होने तक लंबित रखा जाएगा।

आयुसीमा :-

आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष
आवेदक की अधिकतम आयु40 वर्ष

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया :-

  • आवेदन पत्र इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णता भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 30/12/2024 की संध्या 5:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम एवं वर्ग लिखा हो, कार्यालय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद जिला महासमुंद ( छत्तीसगढ़ ) पिन कोड नंबर – 493445 के पते में रजिस्टर्ड पोस्ट, स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। दिनांक 30.12.2024 की संध्या 5:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा।
  • आवेदन के साथ जन्म तिथि के संबंध में प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र (शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत शासकीय सेवाओं को छोड़कर) दिव्यंगता प्रमाण पत्र ( यदि हो तो) इत्यादि प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  • कोरियर, ईमेल, फैक्स के द्वारा प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • कोई अभ्यार्थी एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हो तो प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन पत्र पृथक-पृथक लिफाफा में प्रस्तुत करना होगा। एक ही आवेदन फार्म में दो पदों के लिए किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा। एक पद के लिए केवल एक ही आवेदन पत्र स्वीकार किया जावेगा। बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा।

Mahasamund Vacancy 2024 : आवेदन शुल्क

श्रेणी का नामशुल्क
सामान्य00
ओबीसी00
एससी/ एसटी00

महत्वपूर्ण तिथि :-

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि07 /12/2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि30 /12/2024

विभागीय विज्ञापन हेतु लिंक :-

विभागीय विज्ञापन / आवेदन फॉर्म डाउनलोड

अन्य भर्ती:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top