Table of Contents
Kondagaon ITI Vacancy 2024, Kondagaon ITI Bharti 2024, Kondagaon ITI Job 2024
छत्तीसगढ़ के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोंडागांव में व्यवसाय वेल्डर एवं स्टेनो. (हिंदी) में प्रशिक्षण सत्र 2024-25 के लिए प्रशिक्षक (Trainer)के अस्थाई पद हेतु आवेदन आमंत्रण किया जाता है।
छत्तीसगढ़ के जिला कोंडागांव में आईटीआई वालों के लिए बहुत ही एक सुनहरा अवसर है, जिसमें जिला कोंडागांव के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोंडागांव में निकली है वेल्डर और स्टेनोग्राफर की भर्ती, जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए शैक्षिक योग्यता रखते हैं वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Kondagaon ITI Vacancy 2024 : Overview
विभाग का नाम | कार्यालय अधीक्षक, संस्था प्रबंधन समिति, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोंडागांव नारायणपुर रोड जोंदरापदर, जिला कोंडागांव (छत्तीसगढ़) |
आवेदन जारी दिनांक | 24/10/2024 |
व्यवसाय का नाम | वेल्डर एवं स्टेनो. (हिंदी) |
पदों की संख्या | 02 |
शैक्षणिक योग्यता | 12th , ITI , DCA, PGDCA |
, वेतनमान | 15000 |
आवेदन का माध्यम | ऑफलाइन |
आयु सीमा | 18 वर्ष से अधिक |
Kondagaon ITI Bharti 2024: विभाग का नाम
कार्यालय अधीक्षक, संस्था प्रबंधन समिति, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोंडागांव नारायणपुर रोड जोंदरापदर, जिला कोंडागांव (छत्तीसगढ़)
Pin – 494232
Kondagaon ITI Job 2024: महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन जारी दिनांक | 24/10/2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 09/11/2024 |
Kondagaon ITI Latest Jobs 2024: पद का नाम
- वेल्डर
- स्टेनोग्राफर ( हिंदी )
Kondagaon ITI Latest Vacancy 2024 : कुल पदों की संख्या
वेल्डर -01
स्टेनोग्राफर ( हिंदी ) – 01
Kondagaon ITI Vacancy 2024 : शैक्षणिक योग्यता
वेल्डर –
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या पुरानी पद्धति से 11वीं या समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो।
- अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र /राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र /राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र /मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल प्रोडक्शन या मैनुफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि या उत्तीर्ण।
स्टेनोग्राफर (हिंदी)-
- किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हाई स्कूल सेकेंडरी परीक्षा के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष उत्तीर्ण।
- किसी मान्यता प्राप्त मंडल /संस्था/ शीघ्रलेखन मुद्रा लेखन परिषद से:- हिंदी शीघ्र लेखन प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण एवं शीघ्र लेखन में 100 शब्द प्रति मिनट की गति।
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा डाटा एंट्री की 10000 की ( Key ) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति (गति के लिए कौशल परीक्षा ली जाएगी)
वेतनमान :
प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण कार्य के लिए प्रति घंटा 140/- रुपए कि दर से प्रति कार्यदिवस अधिकतम 5 घंटे का मानदेय प्रावधान है। प्रतिमाह अधिकतम 15000/- रुपए मानदेय होगा। जो कि समय-समय पर शासन द्वारा जारी दर के अनुसार परिवर्तनीय होगा। प्रशिक्षकों को माह के कार्य दिवसों में एक दिन से अधिक अनुपस्थित होने पर निर्धारित मानदेय से नियमानुसार कटौती की जाएगी।
आवेदन का माध्यम :
इस भर्ती के लिये आवेदक को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन देना होगा।
आयु सीमा:
इस भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
विभागीय नोटिफिकेशन:
विभागीय नोटिफिकेशन/ आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें |
आवेदन कैसे करें :
आवेदक अपने संपूर्ण शैक्षणिक योग्यता और अनुभव प्रमाण पत्र और फॉर्म को अच्छे से भरकर आवेदन निर्धारित संलग्न प्रपत्र में दिनांक 9/ 11/2024 को शाम 5:00 बजे तक है स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक /स्पीड पोस्ट के द्वारा कार्यालय अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोंडागांव, नारायणपुर रोड जोंदरापदर पोस्ट बुनागांव तहसील एवं जिला- कोंडागांव छत्तीसगढ़ 494226 में जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। लिफाफे के ऊपर/आवेदन प्रपत्र में संस्था एवं व्यवसाय का नाम उल्लेख करना आवश्यक है।
अन्य भर्ती:-
- Chhattisgarh rojgar mela 2024 :छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में रोजगार मेला का आयोजन जिसमें सिक्योरिटी गार्ड एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 315 पदों पर वेकेंसी
- Placement Camp ( Recruitment) 2024 -Jila Kondagaon : 450 पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोंडागांव जिला- कोंडागांव (छत्तीसगढ़)
- Swami Atmanand School Kanker Vacancy 2024 : कांकेर जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन