Balod District Court Driver Recruitment 2024 : जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालोद में निकली है वाहन चालक की सीधी भर्ती , आवेदन करने की अंतिम तिथि 07/12/2024
Balod District Court Driver Recruitment 2024, Balod District Court Driver Vacancy 2024, Balod District Court Driver Job 2024, Balod District Court Driver Latest Jobs 2024
हेलो दोस्तों CG Job Vacancy आपके लिये लाया है एक अच्छा जॉब इंफॉर्मेशन, अगर आप कक्षा आठवीं पढ़े हैं और आपके पास हल्के वाहन या कमर्शियल वाहन चालक की लाइसेंस है तो आपके पास एक सुनहरा मौका है। कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालोद में वाहन चालक की सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Balod District Court Driver Recruitment 2024 : Overview
विभाग का नाम
कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालोद ,जिला-बालोद (छत्तीसगढ़)
पद का नाम
वाहन चालक
ई-मेल
balod.court@nic.in
शैक्षणिक योग्यता
आठवीं पास
कुल रिक्त पदों की संख्या
02
वेतनमान
वेतन मैट्रिक्स लेवल – 4
आवेदन का माध्यम
ऑफलाइन
Balod District Court Driver Vacancy 2024 : पदों की संख्या
कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालोद में वाहन चालक की कुल पदों की संख्या 02 हैं।
Balod District Court Driver Job 2024 : वेतनमान
वेतनमान
वेतन मैट्रिक्स लेवल – 4( रूपये19500 – 62000 )
Balod District Court Driver Latest Jobs 2024 : शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को राज्य शासन के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
अभ्यर्थी के पास हल्के मोटर वाहन/ कमर्शियल वाहन चालक की लायसेंस धारण करता हो तथा सभी प्रकार के वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए। अनुभवी एवं वाहन मैकेनिक को प्राथमिकता दी जावेंगी।
अभ्यर्थी स्वस्थ होना चाहिए।
उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी बोली/ स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
बालोद वाहन चालक भर्ती 2024 : आयु सीमा
न्यूनतम आयु
18 वर्ष
अधिकतम आयु
40 वर्ष
महत्वपूर्ण तिथि :-
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि
13/11/2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि
07/12/2024
Balod District Court Driver Recruitment 2024 : आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग
00
अन्य पिछड़ा वर्ग
00
एससी / एसटी
00
आवश्यक दस्तावेज :-
शैक्षणिक योग्यता का स्वप्रमाणित छाया प्रति
जाति प्रमाण पत्र का स्वप्रमाणित छाया प्रति
निवास प्रमाण पत्र का स्वप्रमाणित छाया प्रति
दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि हो तो) का स्वप्रमाणित छाया प्रति
जन्म प्रमाण पत्र या कक्षा दसवीं की अंकसूची का स्वप्रमाणित छाया प्रति
आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड का स्वप्रमाणित छाया प्रति
स्वयं की रंगीन फोटो
आवेदन कैसे करें :-
आवेदन पत्र विभाग के वेबसाइट से डाउनलोड कर ले और उसको पढ़ कर फॉर्म भर ले , पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र के साथ जो भी आवश्यक दस्तावेज निर्देशित किये गए हैं। उसे भी संलग्न कर बंद लिफाफे में जिस पर वह आवेदित पद वाहन चालक पद पर नियुक्त हेतु आवेदन पत्र लिखा हो। प्रेषित किए जाने वाला आवेदन पत्र, कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बालोद, जिला – बालोद छत्तीसगढ़ के पता पर स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से इस कार्यालय में दिनांक 07/12/2024 की संध्या 5:00 बजे तक प्राप्त हो जाना चाहिए। इसके अलावा अन्य किसी माध्यम से आवेदन करने पर वह आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा।
Note:- दिनांक 07/12/2024 की संध्या 5:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा।