Mahila Evam Baal Vikas Vibhag Sakti Vacancy 2024, सक्ती जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग में संविदा भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 20/12/2024

Mahila Evam Baal Vikas Vibhag Sakti Vacancy 2024, सक्ती जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग में संविदा भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 20/12/2024

Mahila Evam Baal Vikash Vibhag Sakti Vacancy 2024, Sakti Mahila Evam baal Vikas Vibhag Bharti 2024, Sakti Mahila Evam Baal Vikas Vibhag Recruitment 2024, Sakti Mahila Evam Baal Vikas Vibhag Job 2024

हेलो दोस्तों CG Job Vacancy आपके लिये सक्ती जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग में संविदा भर्ती की जानकारी लाए है।इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा,संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अंब्रेला योजना “मिशन शक्ति” की शुरुआत की है। मिशन शक्ति के अंतर्गत राज्य में राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र हब एवं प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र हब स्थापित किया गया है। मिशन शक्ति के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य स्तरीय हब हेतु जिले में 08 संविदा पदों की पूर्ति हेतु स्वीकृति प्राप्त है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2024 है।

Sakti Mahila Evam Baal Vikash Vibhag Vacancy 2024 : Overview

विभाग का नामकार्यालय कलेक्टर ( महिला एवं बाल विकास) जिला – सक्ती (छ.ग.)
पदों की संख्या08
भर्तीसंविदा
जिले का वेबसाइटhttps://Sakti.cg.gov.in
आवेदन का माध्यमऑफलाइन
Mahila Evam Baal Vikas Vibhag Sakti Vacancy 2024, सक्ती जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग में संविदा भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 20/12/2024

Sakti Mahila Evam baal Vikas Vibhag Bharti 2024 : पदों की संख्या

जिले सक्ती में कार्यालय कलेक्टर महिला एवं बाल विकास में कुल पदों की संख्या 08 है। जिनका विवरण निन्म है –

पदनाम पदों की संख्या
जिला मिशन समन्वयक01
जेंडर विशेषज्ञ02
वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ02
कार्यालय सहायक01
डाटा एंट्री ऑपरेटर01
मल्टी टास्क स्टाफ01
कुल पदों का योग 08

Sakti Mahila Evam Baal Vikas Vibhag Recruitment 2024 : वेतनमान

इस भर्ती के लिए भिन्न भिन्न पदों के लिये वेतनमान भिन्न है जिनका विवरण निन्म है –

पदनाम वेतन मैट्रिक्स लेवलवेतनमान
जिला मिशन समन्वयक10 31450 /-
जेंडर विशेषज्ञ825780 /-
वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ7 20900 /-
कार्यालय सहायक6 18420 /-
डाटा एंट्री ऑपरेटर4 14200 /-
मल्टी टास्क स्टाफ2 11720 /-

Sakti Mahila Evam Baal Vikas Vibhag Job 2024 : आयु सीमा

  • जिला मिशन समन्वयक तथा जेंडर विशेषज्ञ अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ हेतु अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को आयु सीमा में छूट दी गई है जिसके लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • शेष अन्य सभी पदों हेतु अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को आयु सीमा में छूट दी गई है जिसकी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होनी चाहिए।

Sakti Mahila Evam Baal Vikash Vibhag Vacancy 2024 : शैक्षणिक योग्यता

पदनामशैक्षणिक योग्यता
जिला मिशन समन्वयकसमाजशास्त्र / जीवन विज्ञान /पोषण / स्वास्थ्य प्रबंधक / समाज कार्य / ग्रामीण प्रबंधन में स्नातक डिग्री (बी.ए. समाज शास्त्र/ सामाजिक कार्य, बी.एस.डब्लू., बी.एस.सी. क्लिनिकल एंड न्यूट्रिशियन, बीएससी फूड एंड न्यूट्रिशियन एंड ड्राइट्रेटिक्स , बी.ए. पब्लिक हेल्थ, बी.बी.ए. रूरल, मैनेजमेंट एम.बी.बी.एस. , बी.ए.एम.एस. , बी.एच.एम.एस. आदि)
जेंडर विशेषज्ञसामाजिक कार्य /अन्य सामाजिक क्षेत्रो में स्नातक डिग्री।
वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञअर्थशास्त्र / बैंकिंग / स्नातक डिग्री
कार्यालय सहायकलेखा / स्नातक / डिप्लोमा
डाटा एंट्री ऑपरेटरस्नातक/ कंप्यूटर / आई.टी.
मल्टी टास्क स्टाफ 10 वीं

Mahila Evam Baal Vikash Vibhag Sakti Vacancy 2024 : महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि11 /11/2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि20 /12/2024

आवेदन शुल्क:-

सामान्य वर्ग 00
अन्य पिछड़ा वर्ग 00
एससी / एसटी 00

Sakti Mahila Evam baal Vikas Vibhag Bharti 2024 : आवश्यक दस्तावेज

  • जन्मतिथि हेतु जन्म प्रमाण पत्र या कक्षा दसवीं के अंक सूची
  • 12वीं के अंक सूची
  • व्यावसायिक पाठ्यक्रम का प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन पत्र
  • समस्त शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र

Mahila Evam Baal Vikash Vibhag Sakti Vacancy 2024 : आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले विभाग की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर ले। आवेदन पत्र मैं दी गई समस्त जानकारी को पढ़ ले। आवेदन पत्र को सावधानी से पूर्णता: भर ले तथा उसकी जांच स्वयं कर ले विज्ञप्ति पद के लिए निर्धारित अर्हता एवं शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र भेजें।
  • प्रत्येक पद के लिए पृथक – पृथक आवेदन देना होगा। लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है, स्पष्ट उल्लेख कर दीजिए। लिफाफे के ऊपर व आवेदन पत्र में प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पूर्ण पता ईमेल एड्रेस एवं मोबाईल नंबर लिखना होगा। आवेदन के साथ में स्वयं का पता भी लिखना होगा और उसके साथ ₹10 का टिकट लगा हुआ एक कोरा लिफाफा भी संलग्न करना होगा।
  • अभ्यर्थी आवेदन को केवल रजिस्टर्ड डाक /स्पीड पोस्ट/ कोरियर के माध्यम से भेजें।
  • आवेदन पत्र दिनांक 20 दिसंबर 2024 तक कार्यालयीन समय 5:30 तक कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, रीपा परिसर, ग्राम- जेठ लवसरा रोड जिला सक्ती, (छत्तीसगढ़) पिन 495689 में निर्धारित तिथि तक प्राप्त होना चाहिए। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखिए की निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

विभागीय नोटिफिकेशन :-

विभागीय नोटिफिकेशन/ आवेदन पत्र डाउनलोड PDF

अन्य भर्ती:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top