Bilaspur District Court Vacancy 2025 || बिलासपुर जिले में निकली है कार्यालय सहायक एवं कार्यालय भृत्य के पदों पर संविदा भर्ती ।

Bilaspur District Court Vacancy 2025 || बिलासपुर जिले में निकली है कार्यालय सहायक एवं कार्यालय भृत्य के पदों पर संविदा भर्ती ।

Table of Contents

Bilaspur District Court Vacancy 2025, Bilaspur District Court Job 2025, Bilaspur District Court Recruitment 2025, Bilaspur District Court Bharti 2025

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छ०ग० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के दिशा निर्देशों के परिपालन में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर, जिला बिलासपुर (छ०ग०) में लीगल एड डिफेंस कॉसिल सिस्टम के अंतर्गत कार्यालय सहायक / क्लर्क, एवं कार्यालय भृत्य (मुशी/अटेन्डेट) कर्मचारियों के निम्न रिक्त पदो पर संविदात्मक भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:一

Bilaspur District Court Vacancy 2025 || बिलासपुर जिले में निकली है कार्यालय सहायक एवं कार्यालय भृत्य के पदों पर संविदा भर्ती ।

Bilaspur District Court Vacany 2025 : Overview

विभाग का नाम कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर (छ०ग०)
विभाग का वेबसाइट www.bilaspur.dcourts.gov.in
पद का नाम कार्यालय सहायक एवं कार्यालय भृत्य
कुल पदों की संख्या 05
आवेदन का माध्यम ऑफलाइन

Bilaspur District Court Job 2025 : रिक्त पद का नाम एवं रिक्त पदों को संख्या

पद का नाम रिक्त पदों की संख्या
कार्यालय सहायक/ क्लर्क 03
कार्यालय भृत्य 02

Bilaspur District Court Recruitment 2025 : वेतनमान

पद का नामएकमुश्त वेतन
कार्यालय सहायक/ क्लर्क20000/-
कार्यालय भृत्य12000/-

Bilaspur District Court Bharti 2025 : न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

कार्यालय सहायक/ क्लर्क :-

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण। (Educational qualification: Graduation)
  • बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग कौशल और कम्प्युटर संचालित करने की क्षमता और डेटा फीड करने का कौशल होना चाहिये। (Basis word processing skills and the ability to operate computer and skills to feed data.)
  • पेपर की उचित सेटिंग के साथ अच्छी टाइपिंग गति की दक्षता होनी आवश्यक है। (Good typing speed with proper setting of petition.)
  • श्रुतलेख लेने और न्यायालयों में प्रस्तुति के लिए फाइलें तैयार करने की क्षमता होनी चाहिए। (Ability to take dictation and prepare files for presentation in the courts)
  • फाइल रखरखाव और प्रसंस्करण का ज्ञान होना चाहिए। (File maintenance and processing knowledge.)

कार्यालय भृत्य :-

  • किसी मान्यता बोर्ड से न्यूनतम कक्षा पांचवी एवं अधिकतम कक्षा आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। सेवा का कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण-पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें।
  • लाईट मोटर व्हीकल (एल०एम०व्ही०) लाइसेंसधारी आवेदक को चयन/नियुक्ति में प्राथमिकता दी जायेगी।

नोट- आवेदक को आवेदन के साथ अनिवार्य रूप से इस आशय का घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि वह कक्षा आठवीं से अधिक की शैक्षणिक योग्यता नहीं रखता है। यदि आवेदक कक्षा आठवीं से अधिक की शैक्षणिक योग्यता रखता है तो उसके आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा।

आयु सीमा :-

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
आधिकतम आयु सीमा35 वर्ष

विभागीय विज्ञापन हेतु लिंक :-

विभागीय विज्ञापन / आवेदन फॉर्मडाउनलो

महत्वपूर्ण तिथि :

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि05/02/2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि27/02/2025

आवेदन की प्रकिया :-

  • विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र पूर्णतः साफ सुथरा भरे हुए बंद लिफाफे में जिसके ऊपर आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर (छ०ग०), पिन 495001 में दिनाँक 27/02/2025 की संध्या 05.00 बजे तक कार्यालय में रखे ड्रॉप बॉक्स में जमा करना होगा। पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट, ई-मेल, फैक्स एवं कोरियर एवं अन्य माध्यम से प्राप्त / प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
  • दिनांक 27/02/2025 की संध्या 5.00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।

आवश्यक दस्तावेज :-

आवेदन पत्र के साथ जन्मतिथि के संबंध में प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र (शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत शासकीय रोवकों को छोड़कर) की अभिप्रमाणित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा।

अन्य भर्ती:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top